Sagar- वाशिंग मशीन में सर्वसिंग के मांगे पैसे तो वकील ने कोर्ट में ठोका केस फिर हुआ ये
सागर में गारंटी पीरियड में वाशिंग मशीन की सर्विसिंग के पैसे मांगने पर एक वकील ने उपभोक्ता फोरम में केस ठोक दिया, जैसे ही डीलर को कोर्ट का नोटिस मिला तो उनकी हवाइयां उड़ गई और तत्काल ही दौड़े दौड़े वकील साहब के पास पहुंच गए, फिर नई मशीन देकर मामले का राजीनामा किया, जबकि इसके पहले वह कई बार डीलर से इसकी शिकायत कर चुके थे लेकिन उसकी तरफ से निराकरण नहीं किया जा रहा था कोर्ट में कैसे लगाने के बाद मा 15 दिनों में पटरी पर आ गए
एडवोकेट पवन नन्होरिया ने बताया कि उपभोक्ता मनोज प्रजापति पेशे से रहली में वकील है उन्होने हेवल्स लॉयड्स वाशिंग मशीन गुरूकृपा इंटरप्रायजेस अधिकृत विक्रेता मकरोनिया सागर से 1/05/2023 को एक वाशिंग मशीन 17,000/- रुपये खरीदी थी, कंपनी द्वारा इस वाशिंग मशीन पर पाँच साल की गारंटी / वारंटी दी गयी थी जब उस वाशिंग मशीन का उपयोग किया गया तो कुछ दिन बाद ही उसमें से नीचे से पानी रिस रहा था और वाशिंग मशीन ठीक तरह से कार्य नहीं कर रही थी और चलते चलते बंद हो जाती थी जिसकी शिकायत कई बार कंपनी से की, लेकिन वाशिंग मशीन को ना तो बदल कर नयी दी गयी और ना ही उनमें कोई सुधार कार्य किए गए, और जब सर्विसिंग सेंटर भेजा गया तो सर्विस सेन्टर ने कहा कि आपको 2,669/- रुपये लगेंगें तभी उक्त मशीन में सुधार होगा अन्यथा नहीं, इसके बाद उनका माथा ठनक गया और केस लगा दिया था