सागर- बीना में ऑटो पलटा, 8 लोग पहुंचे अस्पताल, राजस्थान से आ रहे थे हड्डी जोड़ने की दवाई लेने
बीना के डबल फाटक के पास सवारियों से भरा एक ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। ऑटो पलटने से आठ लोग घायल हो गए। ऑटो में सवार सभी लोग राजस्थान के बताए जा रहे हैं जो बीना के कठाई गांव में हड्डी जोड़ने की दवाई लेने के लिए जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार राजस्थान के कोटा सहित अन्य जगहों से ट्रेन से आए करीब आठ लोग बीना रेलवे जंक्शन पर पहुंचे। जहां से वह हड्डी जोड़ने की दवाई लेने के लिए कठाई गांव ऑटो से जा रहे थे, कि तभी डबल फाटक के पास अचानक से ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। ऑटो पलटने से चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने घायलों की मदद कर उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां सभी घायलों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ओर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।