Sagar- आदिवासियों की 100 एकड़ जमीन पर कर रखा था कब्जा, प्रशासन ने सख्ती से हटाया | sagar tv news |
सागर के मालथौन में प्रशासन ने एक बड़ी कार्यवाही की हैं, दबंग द्वारा कब्जाई गई आदिवासियों की 100 एकड़ भूमि से अतिक्रमण मुक्त कराया गया, गरीब बेसहारा आदिवासियों की जमीन पर मालथौन के ही निवासी रानू सिंघई पिता गोकुल चंद्र जैन के द्वारा किए गए अवैध कब्जे कर रखा था, रानू सिंघई के द्वारा आदिवासियों की जमीन में अपना पूरा साम्राज्य स्थापित कर रखा था।
प्रशासन ने इसको हटाया और आदिवासियों को वापिस को कब्जा दिलाया है, रानू सिंघई ने यहां पर सिंचाई की पीपीएन तार फेंसिंग और केवल के तार भारी मात्रा में इकट्ठे किए गए थे जिसे प्रशासन के द्वारा जप्त कर पुलिस थाना मालथौन में रखा गया है साथ में रानू सिंघाई के खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है। इस कार्यवाही में नायव तहसीलदार कमलेश सतनामी, थाना प्रभारी अशोक यादव आर आई, पटवारी एवं पुलिस बल मौजूद रहा।