कुनो नेशनल पार्क से निकले 5 चीते, वीडियो हुआ वायरल | sagar tv news |
एक साथ 5 चितो को देख कर कोई भी घबरा जाये लेकिन जब वो चीते आम लोगो के लिए बनी सड़क पर घूमते नजर आ जाये तो माहौल क्या होगा इसका अंदाज़ा इस वीडियो को देख कर लगा सकते है। रविवार सुबह एमपी के कुनो नेशनल पार्क से 5 चीते बाहर आ गए और प्रदेश के जौरा इलाके के पास घूमते हुए नजर आए। चीतों को एक साथ सड़क के पास देख लोगों में डर का माहौल बन गया। कई लोगों ने अपनी गाड़ियां रोक दीं और मोबाइल से वीडियो बना लिया।
चीते जिस तरह खुले में घूमते दिखे, वह पल लोगों के लिए डर और रोमांच से भरा रहा। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, ये पांचों चीते जौरा से पगारा बांध की ओर जाते दिखे। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और अब चीतों की निगरानी कर रही है। अधिकारी उन्हें सुरक्षित तरीके से दोबारा जंगल में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों से सतर्क रहने और चीतों के पास न जाने की अपील की गई है।