Sagar- मंदिर की जमीन पर कब्जे को लेकर बिगड़ी बात, गांव में थानों की पुलिस तैनात, जाने क्या हुआ
सागर जिले के मालथौन थाना क्षेत्र के खैराइ गांव में मंदिर की भूमि के कब्जा को लेकर दो समुदायों के बीच तनातनी की स्थिति बन गई। घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन तत्काल एक्शन में आया और धड़ाधड़ 5 थानों का पुलिस बल मौके पर भेजा जिससे पूरा गांव छवानि में तब्दील हो गया, और बरिष्ठ अधिकारियों ने खुद पहुंचकर मोर्चा संभाला, जिससे जल्द ही स्थिति बिगड़ नहीं पाई,
प्रशासन के अधिकारियों ने बताया ग्राम खेराई में बांके बिहारी का मंदिर है। मंदिर की करीब 4 एकड़ जमीन गांव में है। मंदिर की इस जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। रिकॉर्ड में भी यह जमीन मंदिर की है। राजस्व के द्वारा 9 जून को सीमांकन किया गया था, इसी के चलते रविवार शाम गांव के कुछ लोग जमीन की जुताई करने के लिए ट्रैक्टर लेकर पहुंचे। जहां समुदाय विशेष के कब्जाधारियों ने अभद्रता कर मारपीट कर दी।
इसी विवाद के चलते सोमवार को सुबह से ही गांव में आसपास के लोगों की भीड़ जमा होने लगी। गांव में अचानक भीड़ बढ़ती देख पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। समझाइश देकर मामला शांत कराया। सुरक्षा के लिहाज से गांव में पुलिस फोर्स तैनात की गई है