सागर में जर्जर मकानों पर होगी कार्रवाई, 120 मकान भी जर्जर बाकी जल्दी होगी कार्रवाई | sagar tv news |
सागर जिले में कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशों के अनुपालन में क्षतिग्रस्त और जर्जर भवनों को गिराने की कार्रवाई जारी है। कलेक्टर ने निर्देश दिए थे कि जिले में कोई भी भवन क्षतिग्रस्त या जर्जर नहीं होना चाहिए और इसके लिए तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। सागर में 222 जर्जर मकान थे, जिनमें से 120 मकान को मकान मालिकों द्वारा हटा लिया गया है। वहीं 27 मकान नगर निगम द्वारा हटाए गए हैं। 90 मकान को नोटिस दिया गया है, या तो वह स्वयं हटा लेंगे या नगर निगम द्वारा कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर के निर्देशों के अनुपालन में बांदरी स्थित नेतना एवं बमनौरा स्कूल का जर्जर भवन नगर परिषद द्वारा गिराया गया।
इसी प्रकार नगर परिषद सुरखी के वार्ड क्र. 15 स्थित जर्जर सामुदायिक भवन को गिराया गया। नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने बताया कि सागर में जितने भी जर्जर मकान हैं उनको तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने समस्त जिले वासियों से अपील की है कि उनके क्षेत्र में यदि कोई मकान जर्जर और क्षतिग्रस्त है तो इसकी सूचना संबंधित राजस्व अधिकारी, नगर पालिका, नगर परिषद या एसडीएम को तत्काल दें। इससे उस भवन को गिराने की कार्रवाई की जा सकेगी और सभी को सुरक्षित रखा जा सकेगा।
कलेक्टर ने कहा कि सूचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा।नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने जर्जर मकानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि सागर में 222 जर्जर मकान चिन्हित किए गए थे, जिनमें से 120 मकानों को मकान मालिकों द्वारा स्वयं हटा लिया गया है। इसके अलावा, नगर निगम द्वारा 27 जर्जर मकानों को ध्वस्त कर दिया गया है। शेष 90 मकानों को नोटिस जारी किया गया है, जिसमें उन्हें स्वयं जर्जर मकानों को हटाने का निर्देश दिया गया है।
यदि वे ऐसा नहीं करते हैं, तो नगर निगम द्वारा कार्रवाई की जाएगी और इन मकानों को ध्वस्त कर दिया जाएगा। इस कार्रवाई का उद्देश्य शहर को सुरक्षित और सुंदर बनाना है। कलेक्टर के निर्देशों के अनुपालन में सागर जिले में क्षतिग्रस्त और जर्जर भवनों को गिराने की कार्रवाई जारी है। जिले वासियों से अपील की गई है कि वे जर्जर और क्षतिग्रस्त भवनों की सूचना संबंधित अधिकारियों को दें। इससे सभी को सुरक्षित रखा जा सकेगा और जिले को सुरक्षित और सुंदर बनाया जा सकेगा।