Sagar - बहेरिया चौराहे पर डंपर ने ट्रक को मारी टक्कर, सड़कों पर वाहनों चालकों का निकलना मुश्किल
सागर शहर से लगे बहेरिया चौराहे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जहां तेज रफ्तार टेंपल ने ट्रक को ट्रैक कर मार दी जिसकी वजह से नियंत्रित होकर पलट गया और उसमें भारी टाइल्स बिखर गए इतना ही नहीं ट्रक का डीजल और पेट्रोल की टंकी टूटने से करीब आधा किलोमीटर तक सड़क पर फैल गया हद से बचने के लिए वाहन चालक संभाल कर चलते हुए नजर आए बता दे की गुजरात के अहमदनगर से इंदौर सागर के शाहगंज जा रहा था
लेकिन जैसे ही बहरिया चौराहे पर पहुंच तरफ से आने वाला बाईपास पर एक पेज रफ्तार डंपर आ गया इधर मकरोनिया तरफ से ट्रक जा रहा था डंपर ने ट्रक के अगले हिस्से मेंटक्कर मार दी जिससे ट्रक पलट कर चौराहे पर लगी लाइटिंग पोल से टकरा गया इस घटना में ड्राइवर और हेल्पर के लिए मामूली चोटे आई हैं ट्रक ड्राइवर इश्तियाक ने बताया की डंपर चालक लापरवाही से टक्कर मारी और फिर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया