Sagar- कलेक्ट्रेट में खुल रहे रेस्टोरेंट का विरोध, लोग बोले-साहब गरीबो को पोहा जलेबी की दुकानें खोले
सागर कलेक्ट्रेट परिसर में इंडियन कॉफी हाउस रेस्टोरेंट 18 जून से ओपन हो रहा है लेकिन इसके पहले ही इसका विरोध शुरू हो गया है और इसके साथ में चाट चौपाटी खोलने की मांग की जा रही है,
शिवसेना के पप्पू तिवारी का कहना है कि इंडियन कॉफी हाउस में डोसा इडली सांभर जैसी खाने पीने की चीज मिलेगी एक तो यह साउथ इंडियन है दूसरा महंगा भी है जिसे अमीर आदमी खाना पसंद करते हैं, लेकिन गरीब क्या करेंगे कलेक्ट्रेट में तो गरीब लोग आते है, जनसुनवाई में ही हर बार सैकड़ो लोग कई किलोमीटर दूर से आते हैं और भूखे प्यासे रहते हैं, अगर लेकिन अब आप खोल ही रहे है तो आप कॉफी हाउस के बाजू में चाट चौपाटी भी खोल दीजिए,
जिससे कि कलेक्ट्रेट में अपनी समस्याएं लेकर आने वाले गरीब मजदूर वर्ग के लोगो का 10-15 रुपए में पेट भर जाए, इसलिए यहां पर पोहा जलेबी समोसा फुल्की चाट जैसी चीजों के दुकान की व्यवस्था क,रें अगर ऐसा नहीं किया गया तो वह इसकी शिकायत मध्य प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री से भी करेंगे, अभी अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए कलेक्टर के नाम प्रशासन को ज्ञापन सोपा है और इसकी जानकारी दी है