Sagar- दुकान जाते युवक को मिला 7 लाख के गहनों से भरा बैग गिरा, फिर जो किया दिल जीत गया
सागर जिले के बीना में एक मेडिकल स्टोर के संचालक ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है और 7 लाख कीमत के गहनों से भरा पर्स महिला को वापिस लौटा दिया, अब सभी उनकी ईमानदारी की तारीफ़ कर रहे है, जानकारी के अनुसार मुन्नालाल सोनी और बहू रितु सोनी छतरपुर से बीना आए थे। गांधी चौराहे पर सिरोंज जाने के लिए बस में बैठते समय पर्स गिर गया था, और जब महिला वापस पहुंची, तो पर्स नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर सीसीटीवी कंट्रोल रुम से फुटेज भी देखे, जिसमें पर्स उठाते एक व्यक्ति दिखा,
लेकिन पहचान न होने पर आसपास की दुकानों पर महिला ने जानकारी ली, तो पता चला की ये मेडिकल स्टोर संचालक अशोक वाधवानी है जिन्होंने सडक़ पर पड़ा पर्स दिखा था, जिसे उठाकर उन्होंने अपने पास सुरक्षित रख लिया था। इसके बाद महिला के पति राहुल सोनी ने गांधी चौराहे पर आसपास की दुकानों पर पूछताछ की, तो मेडिकल संचालक ने उन्हें पर्स लौटा दिया। इसके बाद सभी थाने पहुंचे और थाना प्रभारी अनूप यादव को पर्स सौंपा। उन्होंने पर्स में रखे सामान का परिजनों के बताए अनुसार मिलान कर पर्स उन्हें सौंप दिया।