खदान में कर रहा था खुदाई, चमकीला पत्थर मिलते ही दौड़ा-दौड़ा हीरा दफ्तर पहुंचा युवक,फिर...
रत्नगर्भा धरती पन्ना ने एक फिर नया हीरा उगला है. जिसमें किसान की किस्मत खुल गई. किसान ने हीरा कार्यालय पन्ना में हीरे को जमा करवाया है. हीरे का वजन 3.01 कैरेट है. जिसकी अनुमानित कीमत 8 से 10 लाख रुपए आंकी जा रही है, जो आगामी नीलामी में बिक्री के लिए रखा जाएगा.
हीरा मिलने वाले किसान राकेश गिरी गोस्वामी ने बताया कि "हीरा मिलने की बहुत खुशी है. हीरा बिक्री से जो पैसा मिलेगा, उसे हम चार पार्टनरों में बांट लेंगे. उन्होंने बताया कि करीब मार्च में ग्राम सरकोहा में आकाश रैकवार के खेत में पट्टा लेकर खदान खोदी थी. इस खदान में उसके साथ चार पार्टनर थे. 3 महीने मेहनत करने के बाद आज हीरा मिला है. जिसमें राजू जैन, राजेश शर्मा, राजेंद्र और राकेश गिरी गोस्वामी हैं.
हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि राकेश गिरी को जो हीरा मिला है, उसे कार्यालय में जमा करवा दिया है. यह उज्ज्वल किस्म का हीरा है. इससे पहले उनके पिताजी को भी हीरे मिल चुके हैं, जो कार्यालय में जमा हुए थे. जनवरी से लेकर जून महीने तक अब तक 19 हीरे मिल चुके हैं. इन सभी को आगामी नीलामी के लिए रखा जाएगा.