MP: गांवों में शुरू हुआ अनोखा होम स्टे,चूल्हे की रोटियां और बैलगाड़ी की सवारी का मज़ा ?
अगर आप भीड़-भाड़ से दूर, किसी पहाड़ी और हरियाली से घिरे गांव में छुट्टियां बिताना चाहते हैं, तो मध्य प्रदेश में गांवों में अनोखा होम स्टे शुरू हुआ है । यहां कच्चे घरों में ठहरने की व्यवस्था है, जहां चूल्हे की गरम रोटियां, कोदो की खीर और देसी सब्जियों का स्वाद मिलता है। साथ ही बैलगाड़ी की सवारी और डैम में बोटिंग का मजा भी है।
प्रदेश के पन्ना, छतरपुर, मंडला, डिंडौरी, देवास, सीहोर, खंडवा, बालाघाट समेत कई जिलों के 121 गांवों में 241 होम स्टे चल रहे हैं, जिनका पैकेज मात्र ₹2000 से शुरू होता है। यहां राजस्थान, गुजरात और कर्नाटक से भी पर्यटक आ रहे हैं। इससे ग्रामीणों की आमदनी भी बढ़ी है। एक परिवार महीने में 20-25 हजार रुपये तक कमा रहा है।
बता दें कि 18 जून को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इन होम स्टे की वर्चुअल शुरुआत की और संचालकों को सम्मानित किया। यह पहल गांवों को पर्यटन केंद्र बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।