Sagar- राज्यरानी एक्सप्रेस में अचानक यात्री को क्या दिखा कि पुलिस भागी भागी ट्रेन में पहुंची
सागर जिले के बीना रेलवे स्टेशन पर पहुंची राज्यरानी एक्सप्रेस में एक नावजात बच्चा मिला है, यह जनरल कोच के टॉयलेट में नवजात था,बताया जा रहा है यात्री ने सागर स्टेशन के पास बच्चे को देखा और 139 हेल्पलाइन पर सूचना दी। लेकिन सागर और खुरई स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने कोई एक्शन नहीं लिया, बच्चा करीब एक घंटे तक बिना देखभाल के ट्रेन में पड़ा रहा। बीना स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने कार्रवाई की। आवाज संस्था की महिला सदस्य की मदद से नवजात को बाहर निकाला गया। बच्चे को तुरंत बीना सिविल अस्पताल ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में एक अज्ञात नवजात बच्चा पड़ा होने की जानकारी मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंची। आवाज संस्था की सदस्य की मदद से नवजात को ट्रेन के टॉयलेट से बाहर निकाला गया। इसके बाद बच्चे को बीना सिविल अस्पताल ले जाया गया। बच्चा कपड़े से लिपटा हुआ था। जांच में नवजात स्वस्थ पाया गया। पूरी जांच के बाद बच्चे को सागर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस नवजात की पहचान में जुट गई है। वहीं यात्रियों का कहना है कि बच्चे को सागर रेलवे स्टेशन के पास देखा था और इसकी जानकारी 139 पर भी दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।