मुझे मेरी बीवी से बचाओ — पति की SP से गुहार, कहा: सोनम जैसी हत्या का डर | sagar tv news |
एमपी के सागर संभाग के छतरपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उस समय सनसनी फैल गई, जब उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से आए एक युवक ने अपनी ही पत्नी से जान का खतरा जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई।
पीड़ित युवक अजय अहिरवार ने बताया कि उसकी शादी मध्यप्रदेश के राजनगर थाना क्षेत्र में हुई थी, लेकिन पत्नी उसके साथ रहना नहीं चाहती। जब वह पत्नी को लेने गया तो ससुरालवालों ने उसके साथ मारपीट की।
अजय का आरोप है कि उसकी पत्नी का अपने जीजा से संबंध है और वह साजिश के तहत उसे मारने की धमकी दे रही है। युवक ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी को फोन पर कहते सुना कि वह उसे हनीमून पर ले जाकर उसका काम तमाम कर देगी।
युवक को डर है कि उसका हाल राजा रघुवंशी या सोनम कांड जैसा न हो जाए—संभवतः यह उन चर्चित मामलों की ओर इशारा है जिनमें घुमाने के बहाने पति की हत्या कर दी गई थी।
पीड़ित ने SP से सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अजय अहिरवार पीड़ित पति ने बताया कि मुझे मेरी बीवी से जान का खतरा है। वह मुझे हनीमून के नाम पर ले जाकर मारना चाहती है। कृपया मुझे सुरक्षा दी जाए।