Sagar- बुल्डोजर से आगे निकलने के चक्कर में डंपर और कार पलटे, ड्राईवर अस्पताल में
सागर जिले के खुरई थाना क्षेत्र में वाहन को बचाने के चक्कर में एक डंपर ओर कार पलट गई जिसमें डंपर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया,
जानकारी के अनुसार खुरई देहात थाना क्षेत्र के निर्तला के पास बीना से सागर से ओर जा रहा डंपर चालक अपने आगे चल रही जेसीबी मशीन को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था तभी सामने से आ रही एक कार को बचाने के चक्कर में जैसे ही डंपर चालक ने अपने वाहन को मोड़ा तो वह तेज गति होने के कारण पलट गया।
इसी दौरान कार भी अनियंत्रित होकर खेत में जाकर पलट गई। घटना में कार चालक अकेला उसे कोई चोट नहीं आई जबकि डंपर चालक राजस्थान निवासी गिरिराज लोधा डंपर के नीचे दब गया। जिसे आसपास के लोगों ने निकाला। घटना की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस के पायलट प्रदीप साहू, ईएमटी धर्मेंद्र चक्रवर्ती मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।