Sagar - अंडे की दुकान लगाने से मना किया तो पड़ोसी की गाड़ियों में पेट्रोल डालकर लगा दी
सागर में लगातार हो रही घटनाएं अब कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है ताजा मामला मकरोनिया थाना क्षेत्र से सामने आया जहां एक युवक ने महज इसलिए तीन गाड़ियों को पेट्रोल डालकर फूंक दिया क्योंकि उसके अंडे के ठेले को नहीं लगने दिया जा रहा था इससे नाराज युवक रात में 2:00 बजे पहुंचा और घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, हालांकि मकरोनिया थाना पुलिस ने इस मामले में युवक शुभम् अहिरवार के खिलाफ मामला दर्ज कर जान शुरू की है
यह मामला मकरोनिया के संजीव नगर वार्ड का है यहां पर मुन्ना लाल जैन की किराना दुकान है, शिकायत में मुन्नालाल जैन ने बताया कि रविवार की शाम करीब 5.30 बजे की बात है मेरा लड़का किराने की दुकान पर बैठा था तभी न्यू कालोनी में रहने वाला शुभम चौधरी लड़के से आकर बोला कि तुम लोग मेरा अंडे का ठेला नहीं लगने दे रहे हो में देख लूंगा और और फिर शुभम चौधरी ने रात करीब 2 बजे आकर पहले संजीव नगर में फोर व्हीलर गाडी डस्टर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी फिर मेरी मोटर साइकिल और एक एक्टिवा में आग लगा दी जिससे भारी नुकसान हुआ है