बोरियां भर-भरकर लोगों ने 7 लाख रुपये के लुटे आम, आम से भरा ट्रक पलटा, दो लोग घा-यल sagar tv news
एमपी के छिंदवाड़ा के पांढुर्णा-मुलताई की सीमा पर सोमवार तड़के 4 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। नागपुर से भोपाल जा रहा आम से भरा ट्रक पलट गया और इसके दो टुकड़े हो गए। ड्राइवर और क्लीनर वाहन में दब गए, जिन्हें बाद में निकाल लिया गया। दोनों को गंभीर चोट आई है और उन्हें मुलताई के अस्पताल ले जाया गया।
हादसे में ट्रक में लदे 10 टन नीलम आम सड़क पर बिखर गए। सुबह होते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बोरियां भर-भरकर आम लूट ले गए। आम की कीमत 6 से 7 लाख रुपये बताई जा रही है। बेहोशी की स्थिति में होने के कारण घायलों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
यह हादसा छिंदवाड़ा के पांढुर्णा-मुलताई की सीमा पर हुआ है। ट्रक पलटने से दो लोग घायल हुए हैं और आम की लूट हुई है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और घायलों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है।