सागर का सबसे बड़ा वार्ड बाघराज बना दलदल, जनता बोली - 19वीं सदी में जी रहे हैं हम!
सागर नगर में पार्षद से लेकर विधायक तक सभी भाजपा के हैं यहां विकास के लिए स्मार्ट सिटी के नाम पर सैकड़ो करोड़ खर्च किए गए, लेकिन इसके बाद भी हालात ऐसे बने हुए हैं जैसे लोग 19वीं सदी में जी रहे, वह स्मार्ट शहर में नहीं किसी पिछड़े हुए गांव में रह रहे हो, आपकी स्क्रीन पर चल रही यह तस्वीरें सागर शहर के सबसे बड़े वार्ड बाघराज की हैं, जहां के हालत जरा सी बारिश होने पर बद से बदतर हो जाते हैं, यहां से पैदल निकलने पर भी वार्ड वासियों को सौ बार सोचना पड़ता है।
इस वार्ड से पार्षद बने राजकुमार पटेल को क्षेत्र की जनता ने बड़ी उम्मीदों के साथ भारी मतों से जिताया था, लेकिन अब वही जनता विकास न होने से खुद को ठगा महसूस कर रही है। पंडापुरा क्षेत्र के निवासियों का कहना है कि चाहे बात बाघराज मंदिर जाने वाले मुख्य मार्ग की हो या पंडापुरा से धर्मदास बाबा तिली वाले रास्ते की, सभी जगहों पर पानी और कीचड़ का जमावड़ा हो गया है। पैदल चलना तो दूर, दुपहिया वाहन तक निकलना मुश्किल हो गया है।
स्थानीय लोगों ने कई बार इस समस्या को लेकर वार्ड पार्षद राजकुमार पटेल से शिकायत की थी। बारिश शुरू होने से पहले भी जनता ने उन्हें आगाह किया था कि सड़कें जलभराव से खराब हो सकती हैं, लेकिन पार्षद ने उस समय यह कहकर आश्वासन दिया था कि बारिश के बाद नगर निगम में पत्र लिखकर मुरम और गिट्टी डलवाएंगे जिससे समस्या का समाधान हो जाएगा। अब जब बारिश हो चुकी है और सड़कों की हालत बद से बदतर हो गई है, तब वार्ड पार्षद इस मामले पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं। हाल ही में जब कुछ लोगों ने उनसे फिर बात की तो उन्होंने कहा – “जाओ, कलेक्टर से शिकायत कर दो।” इस रवैये से स्थानीय जनता में रोष है।