फिल्म एक्ट्रेस ज्योत्सना ताम्रकार से ट्रेन में लूट की कोशिश, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर कार्यवाही की मांग
ये वीडियो छत्तीसगढ़ी फिल्म एक्ट्रेस ज्योत्सना ताम्रकार ने जारी किया है।जिसमे उन्होंने बताया है कि किस तरह उनके साथ ट्रेन में लूट की कोशिश हुई। ज्योत्सना ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर पूरी घटना बताई। वो रीवा से बिलासपुर जा रही थीं, जब उनकी ट्रेन कटनी जंक्शन के बाहर आउटर पर रुकी थी। इसी समय एक नकाब पहने युवक अचानक ट्रेन में चढ़ा और उनका पर्स और मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगा। ज्योत्सना ने हिम्मत दिखाते हुए उसका हाथ पकड़ लिया।
बदमाश ने तुरंत उनके चेहरे पर मुक्का मारा, जिससे उनकी आंख के नीचे चोट आ गई। इसके बाद लुटेरा भाग गया। इस घटना से ज्योत्सना और ट्रेन में मौजूद अन्य यात्री घबरा गए।
उन्होंने कहा कि ट्रेन के दूसरे डिब्बों में भी चोरी की घटनाएं हुईं, जिससे यह किसी गैंग का काम लग रहा है। उन्होंने तुरंत रेलवे हेल्पलाइन पर शिकायत की, लेकिन न पुलिस मौके पर आई और न कोई कार्रवाई हुई। उन्होंने सरकार और रेलवे से सख्त कदम उठाने की मांग की। रेलवे पुलिस ने कहा है कि मामला गंभीर है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।