Sagar - तीनबत्ती पर पीपल से टूटी भारी भरकम डाली, नीचे खड़े लोग बाल बाल बचे | sagar tv news |
सागर में बुधवार की दोपहर तीन बत्ती पर एक बड़ा हादसा होते ढल गया जहां पीपल के पेड़ की एक डाली अचानक टूट कर नीचे गिर गई गनीमत रही कि जिस समय यह हादसा हुआ वहां कोई नीचे से नहीं निकल रहा था नहीं तो किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था वही यह भारी भरकम पेड़ की डाली जब नीचे गिरी तो एक दुकान के पिलर को चीरते हुए जमीन तक पहुंची थी जिसकी हालत को देखकर आप इस घटना का अंदाजा लगा सकते हैं
वही यह शहर का व्यस्ततम क्षेत्र भी है जहां लोगों की आवाजाही लगी रहती है इसी पेड़ के नीचे हनुमान जी का मंदिर फूलों की दुकान और चाय समोसे की दुकान भी है जहां अक्सर लोग खड़े रहते हैं प्रत्यक्षदर्शी सिंटू कटारे ने बताया कि यह डाली काफी दिन से अटकी हुई थी हनुमान जयंती के समय नगर निगम में इसकी शिकायत की गई थी कर्मचारी आए लेकिन बातें देकर चले गए थे और जिस बात का अंदेशा था आज वही हुआ हम भी यहीं पर खड़े हुए थे भगवान की कृपा से कोई घटना नहीं हुई आज बहुत बड़ी घटना होने से टल गई है