सत्यनारायण कथा के दौरान हवाई फायरिंग से मचा हड़कंप, पीड़ित ने की सख्त कार्रवाई की मांग
एमपी के सागर संभाग के छतरपुर जिले के ग्राम ललौनी में 24 जून को एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान भारी उपद्रव और हवाई फायरिंग की घटना सामने आई है। ग्राम निवासी राधे कुशवाहा के घर पर आयोजित सत्यनारायण भगवान की कथा के दौरान यह गंभीर घटना घटी, जिससे गांव में दहशत का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार, कथा के दौरान गांव के ही भूपेंद्र सिंह ठाकुर और नत्थू साहू ने ट्रैक्टर से घर के बाहर खड़ी बाइकों को जानबूझकर कुचल दिया। इस घटना में कई वाहनों को गंभीर क्षति पहुंची। इसके बाद हालात और भी बिगड़ गए जब भूपेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, राज सिंह एवं अन्य नकाबपोश युवक हथियारों से लैस होकर मौके पर पहुंचे और जमकर गाली-गलौज, मारपीट और हवाई फायरिंग की।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने कट्टे से फायरिंग करते हुए राधे कुशवाहा और उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि जहां भी मिलेंगे, गोली मार देंगे। घटना के दौरान मौजूद महिलाएं और बच्चे भय के मारे इधर-उधर छिपते नजर आए।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें हवाई फायरिंग और उपद्रव साफ तौर पर देखा जा सकता है। इसके बावजूद पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी में हवाई फायरिंग की बात का उल्लेख ही नहीं किया गया है।
राधे कुशवाहा ने गुरुवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर लिखित आवेदन दिया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि परिवार पूरी तरह सदमे में है और जान का खतरा लगातार बना हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि समय रहते उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो आगे कोई और बड़ी घटना हो सकती है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह धार्मिक कार्यक्रम में शांति भंग करना अत्यंत निंदनीय है और दोषियों को कानून के अनुसार कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इससे पहले भी कुछ घटनाएं गांव में हुई हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई न होने से उपद्रवियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।
अब यह देखना अहम होगा कि पुलिस प्रशासन वायरल वीडियो और पीड़ित के आवेदन के आधार पर आरोपियों पर क्या कार्रवाई करता है। पीड़ित परिवार और ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन त्वरित कार्रवाई कर उन्हें न्याय दिलाएगा और गांव में शांति की बहाली सुनिश्चित करेगा।