सिंधिया ने कहा, मैं ए सी डिब्बे में नहीं बैठता हूं।
सिंधिया लेकर आए ग्वालियर से बेंगलुरु के नई रेल की सौगात
सफर के दौरान यात्रियों के साथ गाने गाकर खेला अंताक्षरी
सिंधिया ने कहा, मैं ए सी डिब्बे में नहीं बैठता हूं।
आज संध्या को 7 बजे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संसदीय क्षेत्र गुना, शिवपुरी, अशोकनगर को नई रेल के रूप में एक बड़ी सौगात दी।अब साप्ताहिक ग्वालियर से बेंगलुरू के लिए प्रति शुक्रवार रेल चलेगी।जो इन तीनों स्टेशन पर रुकेगी। इसी दौरान सिंधिया ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों के साथ अंताक्षरी खेलते नज़र आये साथ ही यात्रियों को भी गाना गाने को बोला। अभी तक इन तीनों जिला मुख्यालयों से बेंगलुरू के लिए कोई रेल नहीं थी।
, 1 सिंधिया ने खुले मन से कहा कि यह सब संभव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है।अब शिवपुरी से अमृतसर,चंडीगढ़, भोपाल,इंदौर ,मुंबई और पूना के लिए सीधी रेल सेवा उपलब्ध है।अब इस रेल से दक्षिण भारत भी शिवपुरी जुड़ गया है। मैं ए सी में नहीं बैठता हूं,लेकिन आपको इस रेल में ए सी की सुविधा मिलेगी।