13 लाख की लालच में सगे भाई ने दी भाई की सुपारी, दमोह से चौंकाने वाला खुलासा | Damoh News
मध्यप्रदेश में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपने ही सगे भाई की हत्या करवा दी। मामला दमोह जिले का है। यहाँ 13 लाख रुपये की इंश्योरेंस पॉलिसी की रकम हासिल करने के लालच में एक भाई ही भाई की जान का दुश्मन बन गया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मृतक का बड़ा भाई भी शामिल है।
घटना दमोह देहात थाना क्षेत्र के दमयंती नगर की पहाड़ी की है, जहां 23 जून को एक अज्ञात युवक का शव मिला था। शव की पहचान पन्ना जिले के सिमरिया थाना अंतर्गत रीछी गांव निवासी 23 वर्षीय दयाराम लोधी के रूप में हुई।
एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक दयाराम अपने बड़े भाई सियाराम लोधी के साथ रहता था और दोनों के बीच अक्सर विवाद होते थे। जांच के दौरान परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ और साइबर सेल की मदद से तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए, जिसके आधार पर सियाराम को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में उसने बताया कि उसने 13 लाख की बीमा पॉलिसी अपने भाई के नाम पर करवाई थी और रकम हासिल करने के लिए खेरी गांव के दो युवकों—रवि किरण बेड़िया और सोनू उर्फ छोटू बेड़िया—को सुपारी देकर दयाराम की हत्या करवा दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।