MP के खजुराहो में फिल्म ‘गाइड एक प्रेम कहानी’ की शूटिंग का शुरू, Chhatarpur News
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक बार फिर कैमरों की चकाचौंध लौट आई है। यहाँ वर्ल्ड की फेमस सिटी खजुराहो में फिल्म की शूटिंग शुरू हो गयी है। मुंबई के श्याम एंटरटेनमेंट एंड मूवीज के बैनर तले बनने वाली फिल्म गाइड एक प्रेम कहानी की शूटिंग की शुरुआत मतंगेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ की गई। फिल्म का निर्देशन सुनील वर्मा और सूरज शाह कर रहे हैं। ये फिल्म बुंदेली भाषा में बनाई जा रही है
फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे भोजपुरी अभिनेता जय यादव ने कहा कि बुंदेली फिल्म में काम करना उनके लिए नया और रोमांचक अनुभव है। वे इससे पहले भोजपुरी, हिंदी और मराठी फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं।
फिल्म की अभिनेत्री अनीता साहू, जो खुद बुंदेलखंड क्षेत्र से ताल्लुक रखती हैं, ने कहा कि इस फिल्म में उन्हें पर्यटक की भूमिका निभाने का अवसर मिला है, जो उनके लिए एक यादगार अनुभव होगा।
फिल्म निर्देशक सुनील वर्मा ने बताया कि यह फिल्म बुंदेली भाषा और बुंदेलखंड की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाएगी। उन्होंने कहा कि फिल्म का मकसद न केवल पर्यटन को बढ़ावा देना है बल्कि स्थानीय कलाकारों को अवसर देना भी है। यह फिल्म बुंदेलखंड के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों जैसे खजुराहो, ओरछा, झांसी, पन्ना और महोबा में फिल्माई जाएगी। निर्देशक ने यह भी कहा कि यह पहली बार होगा जब कोई बुंदेली फिल्म मल्टीप्लेक्स में रिलीज होगी, जो पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
खजुराहो में इस फिल्म की शूटिंग से स्थानीय कलाकारों में भी उत्साह है और पर्यटन को नया आयाम मिलने की उम्मीद की जा रही है।