Sagar- 5 दिन पहले पुणे जाने निकला था युवक, जंगल में ऐसा मिला की पुलिस बुलानी पड़ी | sagar tv news |
5 दिन पहले एक युवक पुणे जाने के लिए घर से निकला था और अचानक घरवालों से उसका संपर्क टूट गया लेकिन अब वही ययुवक जैसीनगर के जंगलों में इस हाल में मिला कि उसकी पहचान करना भी मुश्किल हो रहा, फिलहाल ने शिनाख्त करने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है या फिर यह युवक जंगल तक कैसे पहुंचा
दरअसल सागर जिले के जैसीनगर थाना क्षेत्र में आने वाले कंदेला गांव से लगा जंगल है, जहां सुबह से ग्रामीण पहुंचे थे कि अचानक उन्हें एक डेड बॉडी संदिग्ध हालत में पड़ी दिखाई दी जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस तक भेजी, इसके तत्काल बाद पुलिस मौके पर तो पहुंच गई लेकिन उसकी हालात देखने के बाद पहचान करना बड़ा मुश्किल हो रहा था, आसपास के थानों में इसकी सूचना भेजी गई और फिर काफी प्रयास करने के बाद मृतक के कपड़ों और हाथ में पहनी अंगूठी से पहचान भरत पिता तारा सिंह पटेल उम्र 25 साल निवासी ग्राम भरेरू थाना बेगमगंज जिला रायसेन के रूप में हुई है।
जैसीनगर थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर ने शनिवार शाम 5:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार रात 11:00 कंदेला गांव के पास जंगल मैं शव पड़ा होने की सूचना मिली थी,जिसके बात पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जो लगभग 5 दिन पुराना हो गया था जिससे पहचान नहीं हो रही थी लेकिन कपड़े और अंगूठी की मदद से मृतक की पहचान हुई, पैनल से पोस्टमार्टम कराने के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज भेजा गया है,