सागर- दो मोटरसाइकिलों की आई आमने-सामने और फिर शाहगढ़ से पहुंच गए सागर अस्पताल | sagar tv news |
सागर जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बरायठा रोड़ पर स्थित पलकाटोर ग्राम के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिलों पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस 108 से शाहगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर किया गया।
दुर्घटना में घायल पवन गौड़ 35 वर्ष निवासी शाहगढ़, बाबूलाल 25 वर्ष एवं यशपाल 22 वर्ष दोनों निवासी देवपुर थाना बक्सवाहा को एम्बुलेंस 108 से सागर भेजा गया है। डॉक्टरों ने घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्घटना के बाद एम्बुलेंस 108 ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
समय पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से घायलों का इलाज समय पर शुरू हो सका। शाहगढ़ थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।