सागर- गोपालगंज, सराफा बाजार जर्जर और क्षतिग्रस्त भवनों को तोड़ने की नगर निगम ने की कार्रवाई
सागर नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार नगर निगम सीमा क्षेत्र में स्थित जर्जर एवं जीर्ण-शीर्ण भवनों के कारण बारिश के दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि न हो, इसको दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम द्वारा लगातार अतिक्रमण दल द्वारा जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवनों को गिराने की कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को अतिक्रमण टीम द्वारा थाना गोपालगंज के बाजू में शासकीय प्राथमिक शाला का जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवन को तोड़ने की कार्रवाई की गई।
इसके साथ ही मोहन नगर वार्ड में सराफा बाजार में एक दुकान जर्जर होकर गिर गई थी, जिसका मलमा हटवाकर अलग किया गया और दुकान मालिक विक्रम सोनी को हिदायत दी गई कि तुरंत मरम्मत कराएं। निगमायुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम के इंजीनियर्स द्वारा शहर के सभी वार्डों में जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवनों का निरीक्षण कर लाल स्याही से क्रास लगाकर चिन्हित किया गया है।
साथ ही जर्जर एवं जीर्ण शीर्ण भवनों में निवास करने वाले व्यक्तियों को हिदायत दी गई है कि तत्काल ऐसे मकानों को खाली कर दें, जिससे बारिश के दौरान किसी भी प्रकार से जनहानि न हो। नगर निगम द्वारा जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवनों को तोड़ने की कार्रवाई जारी है।
निगमायुक्त के निर्देश पर शहर के सभी वार्डों में जर्जर भवनों का निरीक्षण किया जा रहा है और उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। इस कार्रवाई से बारिश के दौरान होने वाली जनहानि को रोका जा सकेगा।