सीएम मोहन यादव के मंच पर केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक का अपमान , हाथ पकड़कर संबोधन से रोका
केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र खटीक को मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यक्रम में कथित रूप से अपमान सहना पड़ा है। मंच से संबोधन के लिए डॉ बीरेंद्र खटीक का नाम लिया गया। जब वो भाषण देने के लिए डाइस पर पहुंचे और भाषण देने ही वाले थी की अचानक मोहन यादव मंच पर ही मौजद पाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैतान सिंह पाल से कुछ कहते है वो उनका संदेसा लेकर डॉ वीरेंद्र खटीक के पास पहुँचता है। उनसे कुछ कहता है जिसके बाद वीरेंद्र खटीक अचानक उखड जाते है। नाराज होकर वीरेंद्र खटीक भाषण न देकर वापस अपनी जगह पर जाने लगते है , फिर शैतान सिंह उनका हाथ खींच कर रोकते है वो अपना हाथ छुड़ाते है और मंच पर खड़े दूसरे नेताओ से कुछ कहते है। इस दौरान सीएम मोहन यादव का स्वागत चलता रहता है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
दरअसल, निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर नगर में शनिवार की दोपहर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव देवी अहिल्याबाई नारी सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे। पृथ्वीपुर नगर के शासकीय कालेज परिसर पहुंचे थे, जहां मंच पर टीकमगढ़ लोकसभा से सांसद केंदीय मंत्री वीरेंद्र खटीक भी मौजूद थे।
इस सब के बाद वीरेंद्र खटीक ने भाषण तो दिया लेकिन करीब 2 मिनट ही उन्होंने अपनी बात ख़त्म कर दी
मुख्यमंत्री के मंच पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी निवाड़ी के अध्यक्ष राजेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का परिवार बहुत बड़ा है। छुटपुट घटनाएं होती रहती हैं। इस मामले को तूल नहीं दें, हमलोग आपस में बैठकर हर मुद्दे का हल कर लेते हैं।