9 साल बाद अपराधी को मिली जमानत तो निकाली रैली और फिर पुलिस ने खदेड़ा
एमपी के जबलपुर के रांझी इलाके के बापू नगर में रहने वाला राजा सोनकर इलाके का कुख्यात बदमाश है, उसके खिलाफ आधा दर्जन से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं। हत्या के एक मामले में राजा सोनकर पिछले 9 सालों से जबलपुर सेंट्रल जेल में बंद था। हाल ही में उसे अदालत से जमानत मिली है। जमानत पर जेल से छूटते ही आरोपी ने इलाके में अपना रुतबा और दबदबा कायम रखने के इरादे से भारी भरकम जुलूस निकाला। इस जुलूस में सैकड़ों की तादाद में लोग अपनी गाड़ियों के साथ शामिल हुए, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी के हालात बने रहे।
इतना ही नहीं आरोपियों ने रिहाई के जश्न का जुलूस निकालने के दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल किया। इस मामले में जबलपुर के रांझी पुलिस ने आरोपी राजा सोनकर और उसके भाई के अलावा अन्य समर्थकों और साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, तो बाकी फरार लोगों की तेजी से तलाश की जा रही है।
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि आरोपी राजा सोनकर और उसके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी राजा सोनकर का जेल से रिहाई का जश्न मनाने के लिए निकाला गया जुलूस इलाके में अफरा-तफरी का कारण बना। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।