Sagar- पूर्व सरपंच कर रहे थे गांजे की खेती, पुलिस की छापामार कार्रवाई में पकड़ाए
सागर जिले की रहली पुलिस ने छापामार कारवाई में गांजे की खेती पकड़ी हैं, जहां फसलों और पेड़ो में छिपाकर लगाए गए गांजे के पौधे जप्त किए गए हैं यह कार्रवाई पटना बुजुर्ग गांव में की गई जहां पूर्व सरपंच के द्वारा लंबे समय से अवैध रूप से खेती की जा रही थी पुलिस ने मौके से 22 पेड़ जप्त किए हैं, और आरोपी संतोष कुर्मी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है,
थाना प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पटनाबुजुर्ग गांव में संतोष कुर्मी के रिछोड़ा वाले खेत में गांजे के पौधे लगे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना की गई। पुलिस टीम रविवार शाम पटना बुजुर्ग पहुंची और मुखबिर के बतायानुसार खेत में दबिश दी। जहां पर खेत की मेड़ पर 22 गांजे के पौधे लगे हुए मिले। पौधे काफी पुराने बताए जा रहे हैं।