Sagar - जर्जर और क्षतिग्रस्त 14 भवनों को तोड़ने की सागर नगर निगम की कार्रवाई
सागर नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार नगर निगम सीमा क्षेत्र में स्थित जर्जर एवं जीर्ण-शीर्ण भवनों के विरुद्ध नगर निगम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। रविवार को अतिक्रमण टीम द्वारा पुलिस लाइन में जर्जर एवं क्षतिग्रस्त हो चुके 14 भवनों को तोड़ने की कार्रवाई की गई। शेष बचे भवनों को सोमवार को गिराने का कार्य किया जाएगा। नगर निगम सीमा क्षेत्र में स्थित जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवनों को चिन्हित कर नगर निगम के इंजीनियर्स द्वारा शहर के सभी वार्डों में जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवनों का निरीक्षण कर लाल स्याही से क्रास लगाकर चिन्हित किया गया है। साथ ही भवन स्वामियों को नोटिस जारी किए गए हैं और ऐसे जर्जर एवं जीर्ण-शीर्ण भवनों में निवास करने वाले व्यक्तियों को हिदायत दी गई है कि तत्काल ऐसे मकानों को खाली कर दें।
नगर निगम का उद्देश्य बारिश के दौरान किसी भी प्रकार से जनहानि न होने देना है। इसलिए जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवनों को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। यदि कोई व्यक्ति ऐसे भवनों में निवास करता है और वह खाली नहीं करता है, तो वह स्वयं जिम्मेदार होगा। नगर निगम द्वारा जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवनों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। पुलिस लाइन में 14 जर्जर एवं क्षतिग्रस्त क्वार्टर को तोड़ने की कार्रवाई की गई है। नगर निगम का उद्देश्य शहर को सुरक्षित और सुंदर बनाना है।