Sagar- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत के बाद दमोह रोड पर चक्काजाम, पुलिस मौके पर
सागर जिले के गढ़ाकोटा में युवक की संग्दिध परिस्थितियों में जान चली गई, जिसके बाद बवाल मच गया है, सागर दमोह रोड पर पीड़ित के परिजनो ने सड़क पर आकर चक्काजाम कर दिया है, दोनों तरफ बाहनो की लाइन लग गई, बिंदी तिराहे के पास लगाए जाम के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई, खबर लिखे जाने तक जाम जारी था,
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक 25 साल का दिनेश पटेल किला वार्ड निवासी है, जो भोरदहार में खेत पर थे जिसकी करंट लगने से मौत हो गई थी इसके बाद परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर जान से मारने के आरोप लगाए है, इन पर कार्रवाई करने की मांगों को लेकर बिंदी तिराहा पर चक्का जाम किया है जहां भारी पुलिस बल मौजूद है