एसडीएम कार्यालय में जनसुनवाई में 20 लोग मांग और शिकायत के आवेदन लेकर पहुंचे।
बीना एसडीएम कार्यालय के सभागार में मंगलवार को संयुक्त रूप से हुई जनसुनवाई में 20 लोग मांग और शिकायत के आवेदन लेकर पहुंचे।
व्ही ओ(1) बीना के एसडीएम कार्यालय के सभागार में मंगलवार को एसडीएम विजय डेहरिया की अध्यक्षता में जन सुनवाई आयोजित हुई। जिसमें सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जिसमें 20 लोगों ने जनसुनवाई में शामिल होकर मांग और शिकायत के आवेदन दिए। जनसुनवाई में गिरोल ग्राम पंचायत के सरपंच ने मुक्तिधाम की प्रस्तावित भूमि पर वर्तमान में ग्रामीण निवास करने की बात कही और जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की मांग की है।
हिरनछिपा गांव की ऊषा बाई ने सीएम राइज स्कूल की प्राचार्य द्वारा उसके बेटे को स्कूल से निकाल दिया है। पुनः अपने बेटे को स्कूल में रखने की मांग की है। इसके अलावा जनसुनवाई में आर्थिक सहायता, पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने, पट्टा दिलाने की मांग, कब्जा दिलाने, खाद्यान्न पर्ची, बिजली बिल माफ करने व गरीबी रेखा की सूची में नाम जोड़ने जैसे कई आवेदन मौके पर आए। एसडीएम विजय डेहरिया ने सभी आवेदनों के निराकरण को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवेदन देकर एक सप्ताह में उनके निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।