Sagar-जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के लिए आ गई ये योजना, सरकार दे रही 50% अनुदान..
किसानों के लिए आज सबसे बड़ी चिंता अपनी फसल को आवारा मवेशियों और जंगली जानवरों से बचाना बन गई है। कई बार ये जानवर रातों-रात पूरी फसल को बर्बाद कर देते हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इसी समस्या को देखते हुए कृषि विभाग ने एक नई योजना की शुरुआत की है, जो फसलों की सुरक्षा में मददगार साबित होगी।
उद्यानिकी विभाग ने खेतों में तार फेंसिंग कराने के लिए सब्सिडी योजना शुरू की है। इस योजना के तहत किसान अपने खेत की घेराबंदी कर जंगली जानवरों को दूर रख सकेंगे। फेंसिंग पर कुल खर्च प्रति मीटर लगभग 300 रुपये आता है, जिसमें से 150 रुपये यानी 50% राशि का अनुदान सरकार देगी। किसान जितने मीटर की फेंसिंग कराएंगे, उन्हें उसी अनुपात में अनुदान मिलेगा।
सागर जिले की हॉर्टिकल्चर डिप्टी डायरेक्टर पीएस बडोले के अनुसार, यह योजना राष्ट्रीय बागवानी एकीकृत मिशन के तहत पहली बार लागू की गई है। हर जिले को अलग-अलग लक्ष्य दिए गए हैं। एक किसान को अधिकतम 1000 रनिंग मीटर तक फेंसिंग पर अनुदान मिल सकता है।
हालांकि योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जो सब्जियों, बागवानी या उद्यानिकी फसलों की खेती कर रहे हैं। इस योजना से न केवल फसलें सुरक्षित रहेंगी, बल्कि किसानों को आर्थिक राहत भी मिलेगी और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे।