सागर- जैन मंदिर को दान में मिले मकान के तोड़ने से निकली दो क्विंटल की संदूकनुमा तिजोरी पर मिली खाली
सागर जिले के गौरझामर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मंदिर को दान में मिले मकान को तोड़ने के दौरान एक संदूकनुमा तिजोरी निकलने की बात जंगल में आग की तरह फैल गई। इस तिजोरी को लेकर खजाना मिलने के कयासों की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया। हालांकि प्रशासन द्वारा जांच के दौरान यह तिजोरी खाली पाई गई। बड़े जैन मंदिर के सामने दान की जगह में बने पुराने मकान को जेसीबी से तोड़ा जा रहा था।
खुदाई के दौरान दीवाल में लोहे का मजबूत करीब दो क्विंटल वजनी संदूकनुमा तिजोरी निकली। दान में मिले मकान की खुदाई और निर्माण व्यवस्था का जिम्मा संभाल रहे व्यक्ति द्वारा अपने घर ले जाने के बाद खलबली मच गई और कही गुपचुप तो वही दुकानों और तिराहों पर तरह-तरह की अफवाहों का बाजार गर्म हो गया।
लोगों की माने तो संदूक में खजाना हो सकता है। वही मामले के तूल पकड़ते ही प्रशासन से शिकायत की गई, जिसके बाद तहसीलदार सहित पुलिस महकमा मौके पर पहुंचा। हालांकि मौके पर भारी वजनी संदूकनुमा तिजोरी जो बमुश्किल चार लोग हिला पाए, वो खाली पाया गया जिसके लॉक खुले पाए गए। प्रशासन द्वारा पंचनामा कार्रवाई कर संदूक को पुलिस थाना गौरझामर में रखवा दिया है। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खुदाई के दौरान मिला संदूक खाली था जिसके ताले खुले हुए थे, जिसको कई लोगों ने मौके पर देखा था।
गौरझामर में मंदिर को दान में मिले मकान के तोड़ने से निकली संदूकनुमा तिजोरी खाली पाई गई। प्रशासन ने मामले की जांच की और संदूक को पुलिस थाना में रखवा दिया है। इस मामले में अभी तक कोई भी ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन अफवाहों का बाजार गर्म है।