5 साल का अफेयर, शादीशुदा महिला ने रचाई दूसरी शादी |
चाची-भतीजे की शादी के बाद अब एक और अनोखा प्रेम प्रसंग सामने आया है। कुछ दिनों पहले यहां चाची-भतीजे की शादी की चर्चा चल रही थी, अब एक और ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक शादीशुदा महिला ने अपने से 5 साल छोटे बॉयफ्रेंड से मंदिर में शादी कर ली। महिला का नाम अंजलि है और उसके प्रेमी का नाम भरत है। दोनों के बीच करीब 5 साल से अफेयर चल रहा था।
मामला जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र का है। शादी का वीडियो 26 जून का है, जो 2 जुलाई को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। भरत लखीसराय के गोपालपुर का रहने वाला है जबकि अंजलि पश्चिम बंगाल के सीतारामपुर की रहने वाली है। दोनों की मुलाकात जमुई में नानी घर में हुई थी। अंजलि ने बताया कि उसका बच्चा भरत का ही है।
पांच साल पहले, साल 2020 में अंजलि, जो उस समय 21 साल की थी, नानी के घर रहने आई थी। वहीं भरत, जो तब 16 साल का था, अपने नानी घर आया था। गांव के शिव मंदिर में दोनों की पहली मुलाकात हुई। मंदिर में रोज पूजा करते-करते दोनों की दोस्ती हो गई और फिर प्यार हो गया।
दोनों घंटों फोन पर बातें करते थे लेकिन जब अंजलि के घरवालों को पता चला तो उन्होंने फोन छीन लिया और अंजलि को सीतारामपुर ले गए। छह महीने तक अंजलि को घर से बाहर नहीं निकलने दिया। बाद में अंजलि के माता-पिता ने साल 2021 में उसकी शादी कहीं और कर दी।
शादी के बाद अंजलि साल 2022 में नानी घर आई और भरत से छुपकर मुलाकात की। दोनों ने फिर से बात करना शुरू किया। अंजलि का पति शराब पीकर उसे अक्सर मारता था। ससुराल वालों को भरत के बारे में पता चला तो उन्होंने अंजलि को कमरे में बंद कर दिया।
अंजलि ने बताया कि वह बहुत दुखी थी, लेकिन भरत उससे मिलने सीतारामपुर आता रहा। अंजलि ने 2023 में एक बेटे को जन्म दिया। अंजलि का कहना है कि बेटा भरत का ही है। अब जब 2025 में भरत 21 साल का हुआ तो उसने अंजलि से शादी की बात की।
अंजलि अपने पहले पति से परेशान थी, इसलिए शादी के लिए मान गई। 20 जून को अंजलि जमुई आई और पांच दिन किराए के मकान में रही। 26 जून को भरत उसे कोर्ट ले गया और दोनों ने कोर्ट मैरिज की। फिर शिव मंदिर में भी शादी की।
अंजलि के पहले पति ने अब तलाक देने की बात कही है। महिला के परिवार ने अंजलि के लापता होने की शिकायत भी सीतारामपुर में दर्ज कराई है।