यह कहानी एक बहू की है, जिसने प्यार से नफरत और फिर खून सफर तय किया। पूजा की जिंदगी में प्यार, लालच और धोखे का ऐसा जाल बिछा, जिसमें कई रिश्ते बर्बाद हो गए। दरअसल उत्तर प्रदेश के झांसी में 29 साल की पूजा जाटव को अपनी 60 साल की सास सुशीला देवी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 24 जून को सुशीला देवी अपने घर में मृत मिलीं। बहु पूजा अंतिम संस्कार के बाद अचानक लापता हो गई, जिससे पुलिस को शक हुआ। जांच में पता चला कि पूजा ने अपनी सास को मारने की साजिश रची थी। पूजा अपने दिवंगत पति कल्याण की जमीन बेचकर ग्वालियर में बसना चाहती थी, लेकिन सास ने मना कर दिया। इस पर पूजा ने अपनी बहन कामिनी और प्रेमी अनिल वर्मा के साथ मिलकर हत्या की प्लानिंग की। लेकिन ये कहानी यहीं नहीं रुकी। पूछताछ में पूजा का चौंकाने वाला अतीत भी सामने आया। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, पूजा अब तक ग्वालियर और झांसी में तीन अलग-अलग पुरुषों के साथ शादी या लिव-इन रिलेशन में रह चुकी है।
पूजा की पहली शादी ग्वालियर में रमेश नाम के युवक से हुई थी। दोनों के बीच झगड़े होते थे। एक दिन पूजा ने अपने ही पति पर सुपारी दिलवाकर गोली चलवा दी। मामला कोर्ट पहुंचा और दोनों का तलाक हो गया। कोर्ट में आते-जाते पूजा की मुलाकात कल्याण नाम के युवक से हुई। दोनों करीब आए और साथ रहने लगे। छह साल बाद कल्याण की सड़क हादसे में मौत हो गई।
इसके बाद पूजा पति के भाई संतोष के साथ रहने लगी, जो पहले से शादीशुदा था। दोनों का एक बच्चा भी हुआ। इसी दौरान पूजा ने अपने ससुर से भी नजदीकियां बढ़ा लीं। लेकिन सास सुशीला देवी पूजा को बिल्कुल पसंद नहीं करती थीं। जब पूजा ने ससुराल की जमीन में हिस्सा मांगा तो सास ने सख्ती से मना कर दिया।
जल्दी ही घर में झगड़े बढ़ गए। पूजा मायके चली गई, लेकिन उसे पैसों की जरूरत थी। उसने संतोष से कहा कि वो कल्याण के हिस्से की जमीन उसे दे दे, ताकि वो उसे बेचकर ग्वालियर में कुछ काम शुरू कर सके। इस बीच पूजा ने चालाकी से अपने ससुर और संतोष को ग्वालियर बुला लिया ताकि घर में सुशीला अकेली रह जाए। 24 जून को पूजा ने अपनी बहन कमला और उसके प्रेमी अनिल को झांसी भेजा। दोनों बाइक से गांव पहुंचे और सुशीला देवी के घर में घुस गए। पहले सुशीला को बेहोशी का इंजेक्शन दिया, फिर हत्या कर दी। यह डकैती लगे, घर से गहने और पैसे भी चुरा लिए। पूजा ने ये खतरनाक साजिश सिर्फ जमीन बेचने और ग्वालियर में बसने के लिए रची थी।
बता दें कि पूजा मूल रूप से ग्वालियर की रहने वाली है। वो झांसी में अपने ससुराल की 18 बीघा में से कुछ जमीन को बेचकर ग्वालियर में बसना चाहती थी। ये जमीन उसके दिवंगत पति कल्याण के नाम पर थी। उसके ससुर और संतोष जमीन में हिस्सा देने को तैयार थे। लेकिन यह बात उसकी सास सुशीला देवी को मंजूर नहीं थी। उसने दस्तावेजों पर साइन करने से साफ इनकार कर दिया था। यही इनकार पूजा को इतना नागवार गुजरा कि उसने सास की हत्या की साजिश रच डाली और आखिर में पूजा ने सास को रास्ते से हटाने का खतरनाक फैसला कर लिया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पूजा ने सब कुछ कबूल कर लिया। अब पूजा समेत तीन लोग जेल में हैं।
दोनों बाइक से गांव पहुंचे और सुशीला देवी के घर में घुस गए। पहले सुशीला को बेहोशी का इंजेक्शन दिया, फिर गला घोंटकर हत्या कर दी। यह डकैती लगे, इसके लिए घर से गहने और पैसे भी चुरा लिए। पूजा ने यह खतरनाक साजिश सिर्फ जमीन बेचने और ग्वालियर में बसने के लिए रची थी।
बता दें कि पूजा मूल रूप से ग्वालियर की रहने वाली है। वह झांसी में अपने ससुराल की 18 बीघा में से कुछ जमीन को बेचकर ग्वालियर में बसना चाहती थी। यह जमीन उसके दिवंगत पति कल्याण के नाम पर थी। उसके ससुर और संतोष जमीन में हिस्सा देने को तैयार थे, लेकिन यह बात उसकी सास सुशीला देवी को मंजूर नहीं थी। उन्होंने दस्तावेजों पर साइन करने से साफ इनकार कर दिया था। यही इनकार पूजा को इतना नागवार गुजरा कि उसने सास की हत्या की साजिश रच डाली और आखिर में सास को रास्ते से हटाने का खतरनाक फैसला कर लिया।
पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पूजा ने सब कुछ कबूल कर लिया। अब पूजा समेत तीन लोग जेल में हैं।
सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.