बर्थडे पार्टी में हुई फायरिंग की घटना का VIDEO वायरल, पुलिस जांच में जुटी | MP Shivpuri News
एमपी में एक बर्थडे पार्टी में हुई फायरिंग की घटना का वीडियो वायरल हुआ है। शिवपुरी जिले के सिरसौद गांव में एक जन्मदिन पार्टी के दौरान फायरिंग की घटना सामने आई है। यह घटना 2 जुलाई को सुडेश्वर मंदिर के पास की बताई जा रही है। शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ।अमोला थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वीडियो में एक युवक केक काटते समय कार के बोनट पर बैठा दिखाई दे रहा है। उसी दौरान पास में मौजूद एक अन्य व्यक्ति द्वारा फायरिंग की जाती दिख रही है। पुलिस के मुताबिक, वीडियो की जांच की जा रही है और शामिल लोगों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
पुलिस ने बताया कि जिस व्यक्ति द्वारा फायरिंग की गई, उसके विरुद्ध पहले से एक आपराधिक प्रकरण दर्ज है और वह फिलहाल ज़मानत पर बाहर है। घटना में शामिल व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।