फ्री की रेबाड़िया बाटती MP सरकार, कर्मचारी वेतन को मोहताज़, 4 महीने से आशा वर्कर नहीं मिला वेतन | दमोह न्यूज़
मध्य प्रदेश के दमोह जिले की सैकड़ों आशा कार्यकर्ताओं ने पिछले चार महीने से तन्खा न मिलने से परेशान होकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंची। ये सभी आशा वर्कर चार महीनों से पैसे का इंतजार कर रही हैं। परेशान होकर इन सभी ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर वेतनदिए जाने मांग की। कार्यकर्ताओं ने बताया कि जब भी वेतन मांगते हैं, तो अधिकारियों की तरफ से ‘बजट नहीं है’ कहकर टाल दिया जाता है।
एक तरफ सरकार नारी सशक्तिकरण और लाड़ली बहना योजना जैसी योजनाओं के जरिए महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की बात करती है, लेकिन अपनी ही सरकार में काम कर रही आशा कार्यकर्ताओं को न वेतन मिल रहा है और न ही हर महीने मिलने वाला 1000 रुपये का मानदेय। दिलचस्प बात यह है कि सरकार लगभग 1.29 करोड़ लाड़ली बहना योजना के लिए हर महीने करीब 1600 करोड़ रुपये खर्च कर रही है और सालाना बजट करीब लेकिन शिक्षा, स्वास्थ्य और जरूरी सेवाओं के लिए सरकार के पास बजट नहीं होने की बात कही जा रही है।