Sagar - सागर में 24 घंटे से झमाझम बारिश जारी नदी नाले उफान पर, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल
सागर जिले में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर झमाझम बारिश होने का सिलसिला जारी है जिसकी वजह से 4 जुलाई और 5 जुलाई को करीब पौने चार इंच बारिश रिकार्ड की गई है वही स्थानीय मौसम विभाग में अगले 24 घंटे भी ऐसे ही बारिश होने के आसार लगाए हैं इस बारिश से किसानों ने भी राहत की सांस ली है क्योंकि बुवाई करने के बाद से सागर में उन्हें अच्छी बारिश का इंतजार था बारिश नहीं होने से फसले मुरझाने लगी थी
लगातार हो रही बारिश की वजह से सागर में नाले और नालियां ओवरफ्लो हो गई तो सड़कों पर भी पानी भर गया, अब तक सागर में 238 mm बारिश हो चुकी है
इधर लगातार हो रही बारिश की वजह से अब नदी नाले उफान पर आ गए हैं नरयावली में धसान नदी का डोंगा पुल डूब गया है तो जैसीनगर के बरोदा में एक ट्रैक्टर बह गया, तो सागर भोपाल रोड पर पारसी नल के ऊपर से पानी बह रहा है
मौसम विभाग ने अब 7 जुलाई से लेकर 9 जुलाई तक के लिए भी सागर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है,
सागर के मौसम विज्ञानि और प्रभारी अधिकारी विवेक छलोत्रे ने बताया कि मप्र में दो सिस्टम सक्रिय हैं जिनसे व बारिश हो रही है. एक ट्रफ उत्तर गुजरात से मप्र, छत्तीसगढ़, झारखंड से होते हुए पश्चिम बंगाल में गंगा-के मैदानी क्षेत्रों पर बने चक्रवातीय परिसंचरण तक समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर विस्तृत है.
एक अन्य चक्रवातीय परिसंचरण पूर्वोत्तर मप्र और निकटवर्ती क्षेत्रों में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर सक्रिय है.