लगातार बारिश से स्टेट हाईवे 22 की पुलिया टूटी, जबलपुर से नरसिंहपुर आने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद
दो दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण स्टेट हाईवे 22 पर बंदेसुर और बटेसरा के बीच बनी पुलिया धंस गई, जिससे आवागमन पूर्णतरह से बंद हो गया है। इसी मार्ग पर एमपी के नरसिंहपुर से गोटेगांव जाने वाले मार्ग पर भरवारा तिराहे के पास एक विशाल पेड़ गिर गया है, जिससे जबलपुर से नरसिंहपुर आने वाला मुख्यमार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। हालांकि छोटे वाहन शॉर्टकट लेकर डांगीढ़ाना से आवागमन कर रहे हैं। लेकिन बड़े वाहनों के लिए यह मार्ग पूरी तरह से बंद है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो इस पूरे सप्ताह बारिश होगी। जिले में इस मानसून सत्र में 10 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। बारिश के कारण जिले में कई जगहों पर जलभराव की स्थिति है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन के लिए इस समय सबसे बड़ी चुनौती है कि वह कैसे लोगों को राहत प्रदान करे। बारिश के कारण जिले में कई जगहों पर सड़कें और पुलिया टूट गई हैं, जिससे आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है।
नरसिंहपुर जिले में बारिश का कहर जारी है, जिससे स्टेट हाईवे 22 की पुलिया टूट गई है और कई जगहों पर जलभराव की स्थिति है। प्रशासन को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करना चाहिए और लोगों को राहत प्रदान करनी चाहिए।