सागर:बीना विधायक और युवक के बीच हुई बातचीत का कथित ऑडियो वायरल, MLA बोली फर्जी, युवक ने की शिकायत
ये भाषा और लहजा जो आप इस वायरल ऑडियो में सुन रहे है ये किसी लेडी डॉन का नहीं बल्कि सागर जिले की बीना से महिला विधायक का कथित रूप से बताया जा रहा है। जी हाँ सागर जिले के बीना से विधायक निर्मला सप्रे के खिलाफ एक युवक ने धमकी देने और अपशब्द कहने की लिखित शिकायत इंदौर पुलिस को दी है। शिकायतकर्ता सागर जिले के खिमलासा गांव के रहने वाले हरकिशन सेन हैं, जिन्होंने शनिवार को इंदौर के परदेशीपुरा थाने में यह शिकायत दी। वही ऑडियो वायरल होने के बाद बीना विधायक निर्मला सप्रे ने इसे फर्जी ऑडियो बताते हुए कहा है ये ए आई से बनाया गया ऑडियो है वो पिछले तीन दिनों से भोपाल में हॉस्पिटल में एडमिट है।
आइये अब आपको बताते है पूरा मामला क्या है। शिकायत करने वाला हरकिशन खुद को गौ सेवक बताता है वो पहले बजरंग दल में संयोजक रह चूका हैं।अभी फ़िलहाल कुछ सालो से इंदौर में मेंस पार्लर पर काम कर रहा है।
हरकिशन का कहना है कि वे लंबे समय से अपने गांव और आसपास के क्षेत्रों की गोचर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग करते आ रहा हैं। हाल ही में उसने बीना विधानसभा क्षेत्र के मगरधा गांव की गोचर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की थी, जिसे लेकर उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट भी की। उसी पोस्ट के बाद 4 जुलाई को दोपहर 1:20 बजे उन्हें विधायक निर्मला सप्रे का फोन आया, जिसमें उन्होंने कथित रूप से धमकी दी और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। जिसके बाद उसने इंदौर में लिखित शिकायत की
उधर ऑडियो वायरल होने के बाद बीना विधायक निर्मला सप्रे ने बताया फर्जी उन्होंने बाकायदा एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी।
विधायक निर्मला सप्रे के ऑडियो को फर्जी बताने के बाद ये मामला और भी संगीन हो गया है। अगर के कथित ऑडियो विधायक का न ही और इसको आर्टिफिशल इंटेलिजेंस से बनाया गया है तो ये अपने आप में बड़ा संवेदनशील मामला हो सकता है। बहरहाल निर्मला सप्रे का कहना है वो अस्वस्थ है जैसे ही उनकी तबियत ठीक होती है वो इसकी शिकायत पुलिस से करेगी। वही मिली जानकारी के मुताबिक इस मुद्दे को लेकर मंगलवार को बीना के अंबेडकर चौराहे पर गौसेवकों के साथ चक्काजाम करेंगे।