Sagar- जमीन बेचने के बाद घूमने निकला था युवक, अचानक आई ऐसी खबर मच गया हंगामा | sagar tv news |
सागर जिले के खुरई में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में जान चली गई जिसके बाद परिजनों ने हंगामा करते ही खुरई-बीना रोड पर चक्काजाम लगा दिया। आरोप है की गांव के एक व्यक्ति ने जबरन जमीन खरीद ली थी और पेमेंट भी नहीं कर रहा था, वह बार बार पैसे मांगने जाता था इसलिए सडयंत्र के तहत यह मर्डर किया गया है ये कोई दुर्घटना नहीं है, दरअसल निर्तला निवासी 26 वर्षीय नीरज राय रविवार की सुबह घर से घूमने निकला था।
घर वापिस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। जो लुहर्रा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिला था, पीएम होने के बाद चक्काजाम कर दिया था पुलिस की समझाइश के बाद जांच का भरोसा दिलाया और चक्काजाम समाप्त कराया, तो वहीं दूसरी ओर इस घटना स्थल से करीब 7 किमी की दूरी पर सिलार नदी के पास रेलवे ट्रैक पर बघोरा निवासी 35 वर्षीय जमना प्रसाद की डेडबॉडी भी मिली थी