Sagar- सदाबहार आम की खेती, 12 महीने पेड़ पर लगे रहेंगे फल, किसान होंगे मालामाल
ऋतुराज बसंत का मौसम जब अपने चरम पर होता है, तो फलों के राजा आम के पेड़ में मौर आना शुरू हो जाते हैं. लेकिन बरसात शुरू होते ही आम का स्वाद बेस्वाद होने लगता है और बाजार में भी आम आना बंद हो जाते हैं. लेकिन अगर बरसात के सीजन में आम के पेड़ पर मौर नजर आए, तो हैरानी की बात नहीं है. क्योंकि आम की बारहमासी किस्म होती हैं. एक ऐसी किस्म होती है, जिसमें साल में दो से तीन बार मौर आते हैं और लगभग साल भर ताजा आम चखने को मिलते हैं.
जाने-माने युवा किसान आकाश चौरसिया ने अपने फार्म हाउस पर बारहमासी आम का पेड़ लगाया हुआ है. इस वक्त उनके पेड़ पर मौर आए हैं और आम के फल निकलना शुरू हो गए हैं. उनका मानना है कि बारहमासी आम लगाकर साल भर अच्छी कमाई कर सकते हैं और लोगों को 12 महीने आम का स्वाद चखने मिल सकता है.
लेयर फार्मिंग के विशेषज्ञ आकाश चौरसिया बताते हैं कि, 'इसे बारहमासी आम बोलते हैं, इसमें साल में दो से तीन बार मौर आते हैं. साल भर इस पेड़ से आम के फल मिल सकते हैं. अभी आम का सीजन खत्म होने वाला है, लेकिन इसमें मौर आना शुरू हुए है और कुछ आम के फल भी दिखने लगे हैं. ये अक्टूबर नवंबर तक हमें आम देगा. मुख्य रूप से इस किस्म के आम की खासियत ये है कि आफ सीजन में आम का स्वाद मिलता रहता है. इसके कारण किसान भाईयों को दाम भी अच्छे मिलते हैं. हम इसकी ग्राफ्टिंग करके इसके पौधे भी तैयार करते हैं.
साथ ही किसान भाईयों को बताते हैं कि, 'अगर वो बारहमासी आम लगाएं, तो काफी मुनाफे का सौदा है. उसके बीच में किसान भाई बागबानी फसलें भी लगा सकते हैं. जैसे अदरक हल्दी और दूसरी फसलें है, तो सह फसल के रूप में वो भी फसलें लगाए