वैन ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, दो परिवार उजड़े | Ujjain News | sagar tv news |
दोस्तों के साथ बाइक पर निकले युवकों को वैन ने टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब, उज्जैन जिले की घट्टिया तहसील के नजरपुर में रहने वाला हर्षवर्धन अपने दोस्त रवि और गणेश के साथ बाइक से जा रहा था। नजरपुर की ओर जाते वक़्त रात 10 बजे जैसे ही उनकी बाइक पानबिहार फंटा पहुंची। तभी सामने से आ रही वैन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हर्षवर्धन और रवि की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गणेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद चालक वैन को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया।
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने वैन को आग लगा दी। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद गणेश को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दोनों मृतकों के शव उज्जैन के चरक अस्पताल लाये गए, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पानबिहार चौकी प्रभारी जयंत डामोर ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वैन चालक की तलाश की जा रही है।