Sagar- छापामार कार्रवाई कर क्लीनिक किया सील, झोलाछाप डॉक्टर की दुकान बंद
सागर में डिग्री और बिना रजिस्ट्रेशन के डॉक्टरी करने वालो का धंधा खूब फल फूल रहा है, खुरई के एक ऐसे ही झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक पर छापा मार करवाई की जा रही है, जिसके बाद खुरई के पठार स्थित चंद्रशेखर आजाद मार्केट में संचालित सिटी यूनानी क्लीनिक को सील किया गया है।
दरअसल खुरई शहर सहित ग्रामीण अंचलों में बुखार, उल्टी, दस्त मलेरिया, दाद खाज और खुजली के अलावा सांस के गंभीर मरीजों का इलाज झोलाछाप डॉक्टर कर रहे हैं। इन झोलाछाप डॉक्टर के पास ना तो डिग्री होती है, ओर न ही कोई अनुभव लेकिन यह बड़ी से बड़ी गंभीर बीमारियों का इलाज करने का दावा करते हैं, और यह झोलाछाप डॉक्टर भोलेभाले लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। हाल ही में खुरई के मालथौन में एक झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मरीज की जान तक चली गई।
ऐसे ही खुरई में अवैध रूप से संचालित क्लिनिक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अधिनियम 2016 के अंतर्गत वायो मेडिकल वेस्ट को उचित तरीके से निपटान ना करने वायो मेडिकल वेस्ट को जिनमें उपयोग की हुई सीरेंज,दवाईयां, माक्स,खून से सनी हुई पट्टियां एवं अन्य कई प्रकार का हानिकारक वायो मेडिकल वेस्ट बाहर खुले में पाया फैला हुआ पाया गया जो कि जन समुदाय के लिए हानिकारक प्रभाव डाल सकता है,साथ ही कई प्रकार के संक्रमित रोगों,संक्रमण आदि को फैलाने का कारक बन सकता है,