Sagar- स्कूल में नाले का पानी भरने से मची अफरा-तफरी, 43 बच्चे और 6 शिक्षक फंसे; SDERF ने किया रेस्क्यू
सागर जिले में भारी बारिश के चलते गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के ग्राम मढ़िया अग्रसेन में मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया। यहां स्कूल के पास से गुजरने वाला बरसाती नाला तेज बारिश के कारण उफान पर आ गया, और देखते ही देखते नाले का पानी सरकारी हाई स्कूल के परिसर में घुस गया। घटना के समय स्कूल में 43 बच्चे और 6 शिक्षक मौजूद थे, जो अचानक चारों तरफ से पानी भर जाने की वजह से स्कूल भवन में ही फंस गए। हालात बिगड़ते देख गांव के लोगों ने तुरंत प्रशासन और पुलिस को इसकी सूचना दी।
जैसे ही घटना की जानकारी सागर कलेक्टर संदीप जी आर को मिली, उन्होंने तुरंत एसडीईआरएफ की टीम को मौके पर रवाना करने के निर्देश दिए। टीम ने गांव पहुंचकर तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बोट की मदद से बच्चों और शिक्षकों को स्कूल से सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें घरों तक पहुंचाया गया। प्रशासन की इस तत्परता की गांव में सराहना हो रही है।
ग्रामीणों के मुताबिक, बरसाती नाले का पानी हर साल स्कूल के पास तक आ जाता है, लेकिन इस बार बारिश ज्यादा होने से नाला और तेज बहाव के साथ उफना, जिससे स्कूल के चारों ओर पानी भर गया। गांव वालों का कहना है कि अगर स्कूल के पास स्थायी जल निकासी की व्यवस्था होती, तो ये स्थिति नहीं बनती। ग्रामीणों ने शासन से मांग की है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए स्थायी इंतज़ाम किए जाएं।
इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन बच्चों और शिक्षकों के फंसने से कुछ देर के लिए पूरे गांव में दहशत और चिंता का माहौल बन गया था। समय पर रेस्क्यू से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। गढ़ाकोटा में हुई इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि बरसात में ज़रा सी लापरवाही भी बड़ा संकट बन सकती है। शुक्र है कि प्रशासन की सक्रियता से आज सभी बच्चे और शिक्षक सुरक्षित घर पहुंच पाए। ग्रामीणों की मांग है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए मजबूत इंतजाम किए जाएं।