बारिश का कहर, नदी में बहते बचा युवक, बस फंसी, फसलें तबाह – प्रशासन अलर्ट, कई रास्ते किए बंद
एमपी के सागर संभाग के छतरपुर जिले में पिछले दो दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। सबसे सनसनीखेज घटना खजुराहो के पास बेनीगंज रोड स्थित ख़ूडर नदी के पुल पर घटी, जहां ग्राम बेनीगंज का एक युवक पानी के तेज बहाव में बहते-बहते बचा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया गया कि युवक अचानक फिसल कर नदी में जा गिरा, लेकिन वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने सूझबूझ और बहादुरी दिखाते हुए रस्सी बांधकर युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। यह वीडियो बीते दिन शाम का बताया जा रहा है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया।
इसी बीच एक और बड़ा हादसा टल गया, जब छतरपुर जिले के बमीठा-खजुराहो रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास पुल के नीचे यात्रियों से भरी बस पानी में फंस गई। क्षेत्र में तेज बारिश के चलते रेलवे ब्रिज के नीचे लगभग 10 फीट तक पानी भर गया था। बस में सवार यात्रियों की जान पर बन आई थी, लेकिन स्थानीय लोगों ने साहस का परिचय देते हुए यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। खास बात यह रही कि इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों या रेस्क्यू टीम की ओर से कोई मदद नहीं पहुंची, जिससे नाराजगी भी देखी गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर उन्होंने समय रहते पहल न की होती, तो कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी।
लगातार हो रही बारिश का सबसे बड़ा असर किसानों पर पड़ा है। छतरपुर के ग्राम झमटुली, रमपुर, ओटा पुरवा, सलैया गांव सहित कई इलाकों में किसानों की धान की फसलें बारिश के पानी में बह गईं। किसानों ने बताया कि कर्ज लेकर मेहनत से फसल बोई थी, लेकिन अचानक हुई मूसलाधार बारिश से सबकुछ तबाह हो गया। फसलें बहने से खेत खाली हो गए हैं और किसान फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं। ग्राम झमटुली की बन्ने नदी भी उफान पर है, जिससे इलाके का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है।
बारिश से जिले की कई नदियां और नाले भी उफान पर हैं। छतरपुर पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए कई संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल और प्रशासनिक टीम तैनात कर दी है। थाना नौगांव क्षेत्र अंतर्गत कुलपहाड़ रोड, थाना सरवई क्षेत्र के ग्राम बिजासन के पास नाला, बहादुरपुर तिगेला के पास कुशयाल नदी का पुल, थाना बंसिया क्षेत्र अंतर्गत नेहरा मार्ग, थाना बमीठा की चौकी चंद्रनगर व राजगढ़ के बीच का नाला, थाना बड़ा मलहरा के बमनी घाट सहित अन्य स्थानों पर पानी का तेज बहाव देखा जा रहा है।
प्रशासन की ओर से जलमग्न मार्गों, पुलों और रपटों पर आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। साथ ही बैरीकेट्स लगाए गए हैं और लाउडस्पीकर से नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है। पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी जा रही है। छतरपुर जिले में जारी बारिश से बने हालात चिंता का विषय बने हुए हैं, लेकिन स्थानीय लोगों की जागरूकता और बहादुरी की वजह से अब तक कई बड़े हादसे टल चुके हैं। प्रशासन भी पूरी सतर्कता के साथ हालात पर नजर बनाए हुए है।