टपकटी छत पर तिरपाल डालने गए व्यक्ति के साथ हो गई अनहोनी
एमपी के सागर संभाग के दमोह जिले में हाईटेंशन लाइन की चपेट में 45 साल के व्यक्ति की जान जाने की घटना सामने आई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने दमोह पन्ना स्टेट हाइवे पर शव रखकर सड़क जाम कर दी। घटना से गुस्साए परिजन तीन घंटो तक प्रशासन और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। दरअसल, यह घटना उस समय हुई, जब प्रहलाद बारिश के कारण घर की टपकटी छत पर तिरपाल डालने गया।
इसी दौरान वह ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन से करंट के चपेट में आ गया। करंट लगने के बाद परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने सिविल अस्पताल के सामने हाइवे पर शव रखकर चक्काजाम कर धरने पर बैठ गए। और बिजली विभाग के कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए नारेबाजी करते रहे। साथ ही जिम्मेदार अधिकारिओं पर कार्रवाई करने की बात कही। धरने पर बैठे लोगो ने कहा कि पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा मिले और हाईटेंशन लाइन को जल्द से जल्द हटाया जाये।
जाम की खबर लगते ही हटा थाना टीआई धर्मेंद्र उपाध्याय और प्रभारी तहसीलदार शिवराम चढ़ार मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझा कर जान हटाने की कोशिश की लेकिन परिजन अपनी मांगो पर अड़े रहे। चक्काजाम के तीन घन्टे बाद एसडीएम राकेश मरकाम मौके पर पहुचें। जिसके बाद उन्होंने पीड़ित परिवार को संबल कार्ड के जरिये उचित मुआवजा दिलाये जाने का आश्वाशन दिया। साथ ही रिहायशी इलाके से जल्द हाईटेंशन लाइन हटाने की बात कही। वही एफआईआर की मांग पर उन्होंने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। जिसके बाद जाकर परिजन माने और चक्काजाम खुल सका।