बीना नदी उफान पर ठेले पर बाइक चालक को बिठाकर कर रहे पुल पार, महज 200 रुपये में | sagar tv news |
एमपी के रायसेन जिले में लगातार बारिश से बीना नदी उफान पर है। पुल पर 4-5 फिट पानी होने के बावजूद नदी पार करने का नया तरीका खोजा गया है। जोखिम में डालकर चार पहिया ठेले पर बाइक रखकर और चालक को बिठाकर कर रहे पार, वो भी महज 200 रुपये में। बीना नदी उफान पर आने से खजूरिया, महुना गूजर, माला, चँदोरिया, मानपुर, बेरखड़ी, विनायकपुर, बर्री कला, हरदौट के रपटों पर पानी सभी जलमग्न होने से पिछले 24 घंटे से आवागमन बंद है। बेगमगंज नगर के वार्ड क्र. 1 मंडी, माला फाटक रास्ते पर नदी की तेल लगने से पुल के दोनों तरफ उतार में 4 से 5 फिट पानी का भराव होने से बंद है।
कुछ बहादुर लोग बीना नदी के ठिले (रुके) पानी में से बाइक चालकों को पार करने का नया तरीका निकाला। मोटरसाइकिल हाथ ठेले पर रखकर और बाइक चालक को ठेले पर खड़ा कर करीब 300 फीट की लंबाई का पानी भरा रास्ता पार कराने की कोशिश कर रहे हैं। यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यदि धोखे से अगर हाथ ठेला रोड से नीचे उतरेगा तो दोनों तरफ गहरी नालियां खाईनुमा हैं उसमें गिरेंगे तो उनकी जान भी जा सकती है।
अपनी जान की परवाह न करते हुए यह लोग एक बाइक के 200 रुपये लेकर जोखिम उठा रहे हैं जिसमें खुद की जान को भी खतरा है और सामने वाले की भी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग इस तरीके को खतरनाक बता रहे हैं तो कुछ लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं।