मुर्गा खरीदने को लेकर कहासुनी में माँ की आँखों सामने बेटे को छीन लिया अब आरोपी और पिता पर मामला दर्ज
एमपी के सागर संभाग के दमोह जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पठानी मोहल्ला समीप ढिमरौला में दिन शुक्रवार शाम को विवाद के चलते युवक राकेश रैकवार की कार से कुचल कर मर्डर करने का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी अकील और उसके पिता पर मामला दर्ज कर लिया है। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद जब मृतक राकेश का शव घर जा रहा था, इसी दौरान स्थानीय लोगों एवं हिंदू संगठन के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध दर्ज कराया गया। साथ ही कुछ मांगों को लेकर प्रदर्शन भी किया गया। इस दौरान उनके द्वारा मंदिर के पास फैले अतिक्रमण एवं अवैध कब्जों को हटाने की बात कही गई। साथ ही मृतक राकेश के परिजनों को उचित मुआवजे की मांग भी की गई।
इस संबंध में सीएसपी हरिराम पांडे द्वारा बताया गया कि पुलिस विभाग के आला अधिकारी एवं एसडीएम राजललन बागरी द्वारा परिजनों एवं स्थानीय लोगों को समझाइश देकर नियम अनुसार कार्रवाई करने की बात कही गई है। और कहा कि अगर अवैध कब्जे मंदिर के आसपास पाए जाते हैं तो निश्चित ही उन पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी अकील और उसके पिता पर मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसकी पुलिस द्वारा जांच पड़ताल लगातार जारी है। पुलिस इस मामले में दोषियों को सजा दिलाने के लिए कड़ी कार्रवाई करेगी।
दमोह में कार से कुचलकर युवक के मर्डर का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी अकील और उसके पिता पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजे की मांग की। पुलिस इस मामले में दोषियों को सजा दिलाने के लिए कड़ी कार्रवाई करेगी।